Message List: 9447
S.No Message Title Message State Created By Creation Date Status Action
4171 December 3rd week advisory 2023 Moholi प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहजहांपुर जिले के मोहोली क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4172 December 3rd week advisory 2023 Jalalabad प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहजहांपुर जिले के जलालाबाद क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4173 December 3rd week advisory 2023 Allhaganj प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहजहांपुर जिले के अल्लागंज क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4174 December 3rd week advisory 2023 Puwayan प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहजहांपुर जिले के पुवाया क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4175 December 3rd week advisory 2023 Madanpur प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहजहांपुर जिले के मदनपुर क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4176 December 3rd week advisory 2023 Bhawal Kheda प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहजहांपुर जिले के बावल खेडा क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4177 December 3rd week advisory 2023 Mirjapur प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4178 December 3rd week advisory 2023 Bawan प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के लखीमपुर जिले के बावन क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4179 December 3rd week advisory 2023 Pasgawan प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के लखीमपुर जिले के पसगवा क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable
4180 December 3rd week advisory 2023 Mohomadi प्रिय किसान साथियों, 16 से 22 दिसम्बर वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के लखीमपुर जिले के मोहम्मदी क्षेत्र के तापमान में कमी आएगी I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 21 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 8 से 10 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पश्चिम दिशा से 2 से 16 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है तथा सुबह के समय गहरी धुंध छाई रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 78 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I मौसम को ध्यान में रखते हुए शरदकालीन में बोये गए गन्ने की नालियों में हल्की सिचाई करे | गन्ने में फुटाव शुरू होने पर 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से खेतो में प्रयोग करे | जिन किसान साथियों ने सहफसल के रूप में सरसों की बुवाई की है उनसे यह अनुरोध है कि वे सरसों की पत्तियों की छटाई करे तथा सरसों की फसल में फूल आने पर माहू रोग लगने की सम्भावना अधिक हो जाती है ऐसे में किसान भाई 100 मिली मेटासिस्टोक्स को 200 लीटर पानी में घोल बनाकर प्रति एकड की दर से छिडकाव करे | आलू तथा सरसों की फसल यदि 45 दिन की हो गयी हो तो उसमे 50 किलो ग्राम यूरिया प्रति एकड की दर से जड़ो के पास डाले | यह मौसम खड़े गन्ने की परिपक्वता के लिए अनुकूल है ऐसे में किसान गन्ने के खेतो में उचित नमी अवश्य बनाये रखे | जो किसान भाई गन्ने की पेड़ी लेना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि गन्ने की कटाई सतह से अवश्य करे तथा सूखी पत्तियों को खेत में फैलाकर हल्की सिचाई करे | सिचाई के बाद 75 किलो ग्राम डी ए पी, 50 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश को 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट में मिलाकर हल के पीछे जड़ो के पास डाले | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 15-12-2023 Disable