Message List: 9488
S.No Message Title Message State Created By Creation Date Status Action
4941 Crop advisory last week of October 2023 Allaganj प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान शाहजहांपुर जिले के अल्लागंज क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 26-10-2023 Disable
4942 Crop advisory last week of July 2023 Puwaya प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान शाहजहांपुर जिले के पुवाया क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 26-10-2023 Disable
4943 Crop advisory last week of October 2023 Madnapur प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान शाहजहांपुर जिले के मदनपुर क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 26-10-2023 Disable
4944 Crop advisory last week of October 2023 Bawal Kheda प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान शाहजहांपुर जिले के बावल खेडा क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 26-10-2023 Disable
4945 Crop advisory last week of October 2023 Mirzapur प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान शाहजहांपुर जिले के मिर्जापुर क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 26-10-2023 Disable
4946 Crop advisory last week of October 2023 Bawan प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान लखीमपुर जिले के बावन क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 26-10-2023 Disable
4947 Crop advisory 2nd week of July 2023 Bawan प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान लखीमपुर जिले के बावन क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI 26-10-2023 Disable
4948 मृदा परिसक्षण पर सलाह Vidisha वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन, इंडस टावर एवं Solidaridad द्वारा क्रियान्वित स्मार्ट एग्री कार्यक्रम में आपका स्वागत है। किसानों के लिए सम-सामयिक सलाह, ग्राम Pali जिला Vidisha ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन के अनुसार इस सप्ताह के दौरान दिन में 32 और रात में 17 डिग्री सेल्सियस ताप क्रम रहने का अनुमान है। किसान अपने खेत का मिट्टी परीक्षण अवश्य कराये । मिट्टी परीक्षण का मुख्य उद्देश्य मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच करके फसल व किस्म विशेष के लिए पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा की उपयोग करना तथा यह निर्णय करना कि उर्वरक व खाद का प्रयोग कब, कैसे और कितनी मात्रा मै करें । मिट्टी परीक्षण के लिए सैंपल बुवाई के कम से कम 1 महीने पहले लेना आवश्यक होता है । फसल की कटाई के बाद सैंपल वाली जगह को साफ करें मिट्टी में 15 सेंटीमीटर गहराई तक V आकार में खुदाई करें एवं खेत के सभी हिस्सों से और खेत के बीच से नमूना ले और इसे अच्छी तरह से मिलाएं । इसके बाद मिश्रण से 500 ग्राम मिट्टी का नमूना लें और खेत सम्बन्धी जानकारी पर्ची में लिखकर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में इसकी जांच करवाएं। स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत खेती संबंधित समसामयिक सलाह के लिए 7065-00-5054 पर मिस कॉल करें एवं उपयोगी सलाह प्राप्त करें । अधिक जानकारी के लिए कृपया आप हमारे कृषि-विशेषज्ञ (फ़ोन: 8-2-5-1-0-7-1-8-1-8) से दिन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच बात करें । Madhya Pradesh MP 26-10-2023 Disable
4949 मृदा परिसक्षण पर सलाह Sadakhedi वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन, इंडस टावर एवं Solidaridad द्वारा क्रियान्वित स्मार्ट एग्री कार्यक्रम में आपका स्वागत है। किसानों के लिए सम-सामयिक सलाह, ग्राम Sadakhedi जिला Ratlam ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन के अनुसार इस सप्ताह के दौरान दिन में 32 और रात में 18 डिग्री सेल्सियस ताप क्रम रहने का अनुमान है। किसान अपने खेत का मिट्टी परीक्षण अवश्य कराये । मिट्टी परीक्षण का मुख्य उद्देश्य मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच करके फसल व किस्म विशेष के लिए पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा की उपयोग करना तथा यह निर्णय करना कि उर्वरक व खाद का प्रयोग कब, कैसे और कितनी मात्रा मै करें । मिट्टी परीक्षण के लिए सैंपल बुवाई के कम से कम 1 महीने पहले लेना आवश्यक होता है । फसल की कटाई के बाद सैंपल वाली जगह को साफ करें मिट्टी में 15 सेंटीमीटर गहराई तक V आकार में खुदाई करें एवं खेत के सभी हिस्सों से और खेत के बीच से नमूना ले और इसे अच्छी तरह से मिलाएं । इसके बाद मिश्रण से 500 ग्राम मिट्टी का नमूना लें और खेत सम्बन्धी जानकारी पर्ची में लिखकर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में इसकी जांच करवाएं। स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत खेती संबंधित समसामयिक सलाह के लिए 7065-00-5054 पर मिस कॉल करें एवं उपयोगी सलाह प्राप्त करें । अधिक जानकारी के लिए कृपया आप हमारे कृषि-विशेषज्ञ (फ़ोन: 8-2-5-1-0-7-1-8-1-8) से दिन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच बात करें । Madhya Pradesh MP 26-10-2023 Disable
4950 मृदा परिसक्षण पर सलाह Bolai वोडाफोन आईडिया फाउंडेशन, इंडस टावर एवं Solidaridad द्वारा क्रियान्वित स्मार्ट एग्री कार्यक्रम में आपका स्वागत है। किसानों के लिए सम-सामयिक सलाह, ग्राम Bolai जिला Shajapur ऑटोमैटिक वेदर स्टेशन के अनुसार इस सप्ताह के दौरान दिन में 32 और रात में 17 डिग्री सेल्सियस ताप क्रम रहने का अनुमान है। किसान अपने खेत का मिट्टी परीक्षण अवश्य कराये । मिट्टी परीक्षण का मुख्य उद्देश्य मिट्टी की उर्वरा शक्ति की जांच करके फसल व किस्म विशेष के लिए पोषक तत्वों की संतुलित मात्रा की उपयोग करना तथा यह निर्णय करना कि उर्वरक व खाद का प्रयोग कब, कैसे और कितनी मात्रा मै करें । मिट्टी परीक्षण के लिए सैंपल बुवाई के कम से कम 1 महीने पहले लेना आवश्यक होता है । फसल की कटाई के बाद सैंपल वाली जगह को साफ करें मिट्टी में 15 सेंटीमीटर गहराई तक V आकार में खुदाई करें एवं खेत के सभी हिस्सों से और खेत के बीच से नमूना ले और इसे अच्छी तरह से मिलाएं । इसके बाद मिश्रण से 500 ग्राम मिट्टी का नमूना लें और खेत सम्बन्धी जानकारी पर्ची में लिखकर मृदा परीक्षण प्रयोगशाला में इसकी जांच करवाएं। स्मार्ट एग्री प्रोजेक्ट के अंतर्गत खेती संबंधित समसामयिक सलाह के लिए 7065-00-5054 पर मिस कॉल करें एवं उपयोगी सलाह प्राप्त करें । अधिक जानकारी के लिए कृपया आप हमारे कृषि-विशेषज्ञ (फ़ोन: 8-2-5-1-0-7-1-8-1-8) से दिन में सुबह 10 बजे से शाम 6 बजे के बीच बात करें । Madhya Pradesh MP 26-10-2023 Disable