Message List: 9517
S.No | Message Title | Message | State | Created By | Creation Date | Status | Action |
---|---|---|---|---|---|---|---|
5001 | Crop advisory last week of October 2023 Pasgawan | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान लखीमपुर जिले के पसगवा क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5002 | Crop advisory last week of October 2023 Mohammadi | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान लखीमपुर जिले के मोहम्मदी क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5003 | Crop advisory last week of October 2023 Mitauli | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान लखीमपुर जिले के मितौली क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5004 | Crop advisory last week of October 2023 Maholi | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई महोली क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5005 | Crop advisory last week of October 2023 Ahirori | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के अहिरौरी क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5006 | Crop advisory last week of October 2023 Jallapur | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के जल्लापुर क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5007 | Crop advisory last week of October 2023 Baghauli | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के बघौली का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5008 | Crop advisory last week of October 2023 Tandiyawan | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के तडीयावा क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5009 | Crop advisory last week of October 2023 Sursha | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के सुरसा क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|
5010 | Crop advisory last week of October 2023 Shahabad | प्रिय किसान साथियों, 28 अक्टूबर से 03 नवम्बर तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र का तापमान बढ़ेगाI सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 31 से 33 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 16 से 19 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान उत्तर तथा पूर्व दिशा से 1 से 8 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की कोई सम्भावना नहीं है | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 28 से 76 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि जिन खेतो में गन्ने की बुवाई करनी है उनकी मिट्टी की जाँच अवश्य करवा ले | गन्ने की अगेती वैरायटी का चयन करके बुवाई करे I खेतो की गहरी जुताई करके 10 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकड़ों को हल्की मिट्टी से ढक दें I सह-फसल के रूप में आलू, सरसों, टमाटर, चना, लहसुन आदि की बुवाई गन्ने की दो लाइनों के बीच अवश्य करें जो किसान साथी गन्ने की बुवाई नवम्बर माह में करना चाहते है उनसे यह अनुरोध है कि वे अभी से गन्ने की नर्सरी को तैयार करे तथा तैयार किये गए पौधों की उम्र 1 माह की होने पर उन्हें खेतो में लगाये | इस मौसम में सफ़ेद रूईया माहू तथा रूट बोरर के लगने की सम्भावना अधिक होती है ऐसे में किसान भाई अपने खेत का नियमित रूप से निरिक्षण करते रहे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI | Uttar Pradesh | Uttar Pradesh | 26-10-2023 | Disable |
|