Message List: 11,355
S.No Message Title Message State Created By Creation Date Status Action
7131 October 2nd week advisory 2023 Jallapur प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के जल्लापुर क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7132 October 2nd week advisory 2023 Baghauli प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के बघौली क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7133 October 2nd week advisory 2023 Tadiyawan प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के तडीयावा क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7134 October 2nd week advisory 2023 Sursa प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के सुरसा के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7135 October 2nd week advisory 2023 Shahabad प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के शाहाबाद क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7136 October 2nd week text advisory 2023 Sandi प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के सांडी क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7137 October 2nd week advisory 2023 Pihani प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के पिहानी क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7138 October 2nd week advisory 2023 Harpalpur प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के हरपालपुर क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7139 October 2nd week advisory 2023 Hariyawan प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के हरियावा क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable
7140 October 2nd week advisory 2023 Todarpur प्रिय किसान साथियों, अक्टूबर माह की 7 से 13 तारीख वाले सप्ताह के दौरान हरदोई जिले के टोडरपुर क्षेत्र के तापमान में कोई बदलाव नहीं आएगा I सप्ताह के दौरान दिन का अधिकतम तापमान 33 से 35 डिग्री सेंटीग्रेड तथा रात का न्यूनतम तापमान 22 से 24 डिग्री सेंटीग्रेड के बीच रहने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान पश्चिम तथा पूर्व दिशा से 2 से 10 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से हवा चलने की सम्भावना हैI इस सप्ताह के दौरान असमान में बादल छाए रहेंगे किन्तु वर्षा की सम्भावना बहुत कम रहेगी | इस दौरान वायुमंडल में आर्द्रता 36 से 82 प्रतिशत तक रहेगीI गन्ने की खेती में लाल सडन रोग के लिए यह मौसम बहुत अनुकूल हैI जिन गन्नो की ऊपर से तीसरी या चौथी पत्ती पीली पड़ रही हैं या सूख रही हैं, उन पर विशेष ध्यान देंI लाल सडन रोग की पुष्टि होने पर ऐसे पौधों को जड़ से निकाल लें और उन्हें खेत से दूर ले जाकर तीन से चार फूट गहरे गड्ढे में दबा देंI उखाड़े गये स्थान पर ब्लीचिंग पाउडर को भरें और मिट्टी से दबा देंI ऐसे खेतों में 4 किग्रा ट्राईकोडर्मा को 4-5 कुंटल गोबर की सडी खाद में मिला कर खेतो में डालें और हल्की सिंचाई करेंI याद रहे कि लाल सडन रोग से प्रभावित गन्ने के खेतों का पानी दूसरे स्वस्थ गन्ने वाले खेतों में न जाने पाये I इस सप्ताह का तापमान शरदकालीन गन्ने की बुवाई के लिए अनुकूल है I ऐसे में किसान साथियों को सलाह दी जाती है कि खेतो की गहरी जुताई करके 25 टन प्रति एकड की दर से गोबर की सड़ी हुई खाद अथवा प्रेस मड को मिट्टी में मिलकर 4 फुट की दूरी पर नालियाँ बनाये | गन्ने की बुवाई के लिए स्वस्थ बीजों का चयन करें | गन्ने के दो आंख के टुकडो को 100 ग्राम हेक्सास्टाप तथा 100 मिली एमिडा क्लोरोपिड के घोल में 24 घंटे तक डुबोकर ट्रेंच विधि से बुवाई करे | गन्ने की बुवाई के समय जमीन में 75 किलो ग्राम डी ए पी, 25 किलो ग्राम यूरिया, 50 किलो ग्राम पोटाश, 25 किलो ग्राम माइक्रो न्यूट्रयंट डालकर गन्ने के टुकडो को हल्की मिटटी से ढक दें I तेज हवा के झोके चलने से गन्ना गिरने की सम्भावना अधिक बढ़ जाती है जिससे कि फसल का नुक्सान होता है ऐसे में किसान साथियों से अनुरोध है कि गन्ने की बंधाई अवश्य करते रहे तथा जरुरत पड़ने पर गन्ने की कैची नुमा बंधाई भी करे | ‘स्मार्ट एग्री कार्यक्रम’ की और अधिक जानकारी के लिए मो. नं. 9205021814 पर संपर्क करेंI इस सन्देश को दोबारा सुनने के लिए 7065-00-5054 पर संपर्क करेI Uttar Pradesh Uttar Pradesh 05-10-2023 Disable